Home » हरियाणा » हरियाणा के माटी की महक दे रही है खिलाड़ियों को नई दिशा : ग्रोवर

हरियाणा के माटी की महक दे रही है खिलाड़ियों को नई दिशा : ग्रोवर

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 Oct 2017 2:44 PM GMT
Share Post

कुरुक्षेत्र, ( राजकुमार वालिया)। हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा की माटी जहां देश को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है, वहीं इस माटी की महक भी खिलाड़ियों को एक मुकाम तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस पदेश की माटी से गीता, बबीता जैसी अनेकों बेटियों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढाने की योजना पर कार्य कर रही है। इस पदेश की नई खेल नीति से खेल तेजी से आगे बढ रहे हैं। राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर वीरवार को गांव पलवल में युवा खेल एवं सांस्कृतिक क्लब पलवल द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी पतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

इससे पहले राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर का गांव पलवल पहुंचने पर ग्रामीणों और क्लब की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत राज्यमंत्री ने हरियाणा और पंजाब की महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर विधिवत रूप से पतियोगिता को शुरू करने की घोषणा की। इतना ही नहीं राज्यमंत्री ने गांव के इस खेल क्लब को 5 लाख रुपए अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है। उन्होंने ग्रामीणों और क्लब के सदस्यों को खेलों को बढावा देने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पदेश की माटी से अमीर खान जैसे फिल्म अभिनेता व निदेशक ने गीता, बबीता को लेकर बनाई दंगल फिल्म से जहां करोडों रुपए का व्यवसाय किया, वहीं इस पदेश की बेटियें और खेलों का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ। यहां की पतिभाआंs को देखते हुए सरकार ने नई नीति बनाई जिस खेल नीति के आधार पर खिलाड़ी और खेल आगे बढ रहे हैं। इतना ही नहीं पदेश सरकार ने स्वर्ण जयंती वर्ष पर खेल महापुंभ जैसी पतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लेकर खिलाड़ियें को एक मंच देने का कार्य किया। पदेश सरकार नौजवानों को नशे से दूर रखकर खेल ग्राउंड तक लाने में सफल हुई है। सरकार खिलाडियों को करोड़ों का ईनाम दे रही है और इससे नौजवानों का स्वास्थ्य भी ठीक हो रहा है। इस पदेश का हर 10वां व्यक्ति देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए फौज में भर्ती हो रहा है।
क्लब के पधान भूपेंद व उपपधान ओमपकाश ने बताया कि इस कबड्डी पतियोगिता में कई टीमें भाग ले रही हैं और यह पतियोगिता दो दिन तक चलेगी। इस पतियोगिता में पथम आने वाली टीम को 2 लाख रुपए, द्वितीय को 1 लाख रुपए, तृतीय को 41 हजार रुपए, चतुर्थ को 31 हजार और बेस्ट रेडर और कैचर को 1-1 मोटरसाईकिल ईनाम के रूप में दी जाएगी। इस कार्यकम मंच का संचालन सुनील मराठा ने किया और इस कार्यकम के अंत में खेल क्लब द्वारा राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर महासचिव रवि, राजेश, मास्टर रामचंद, ब्लॉक सीमित के पधान देवीदयाल शर्मा सहित पार्षद सरपंच, पंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Share it
Top