Home » हरियाणा » हुडा जिमखाना कल्ब के खिलाड़ियों ने जीते पदक

हुडा जिमखाना कल्ब के खिलाड़ियों ने जीते पदक

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:16 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के 9 खिलाड़ियों ने दिल्ली के अमृत विहार में आयोजित ओपन बैंच प्रैस और डैड लिफ्ट प्रतियोगिता में कुल 16 पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विजेता खिलाड़ियों का हुडा जिमखाना कल्ब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 15 अक्पूबर को दिल्ली के अमृत विहार, बुरारी में ओपन बैंच प्रैस और डैड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के जिमखाना कल्ब में खेल का प्रशिक्षण ले रही चार महिला खिलाड़ियों समेत 9 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता में दिव्या ने दो स्वर्ण पदक, शालू ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक, पूनम कौशिक ने दो स्वर्ण पदक, देवेंत्रा ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए है। खिलाड़ी आशु ने एक साथ दो स्वर्ण और दो रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं उभरते खिलाड़ी दीपक दराल ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक, खिलेश ने एक कांस्य व भूवन ने एक स्वर्ण पदक हासिल किया है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी इस जीत का श्रेय कोच अरूण कुमार को दिया है। अरूण ने बताया कि बहादुरगढ़ में पहली बार एक साथ चार महिला महिलाओं ने बैंच प्रैस और डैड लिफ्ट में पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इन सभी महिला खिलाड़ियों ने पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और पहली बार में ही पदक हासिल करना इसके लिये बेहद बडी उपलब्धी है। कोच अरूण कुमार का कहना है कि वे पावर लिफ्टिंग के खेल को बढावा देने के लिये खिलाड़ियों को सैक्टर 9 स्थित हुडा जिमखाना कल्ब में निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्यप्रदेश में पावर लिफ्टिंग के खिलाडियों को अपना हुनर निखारने के लिए स्कालरशिप दी जाती है, लेकिन हरियाणा में पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों की प्रतिभा को अनदेखा किया जा रहा है। खिलाड़ियों ने सरकार से पावर लिफ्टिंग खेल को हरियाणा स्पोर्टस पोलसी में शामिल कर खिलाड़ियों को अन्य खेलों की भांति मान सम्मान देने की मांग की है। इस मौके पर चंचल नांदल, डी.सी कौशिक, विरेंद्र, दीपक, विवके ग्रेवाल, नेहा शर्मा, गीता, कविता, दीपा यादव ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिये भी प्रेरित भी किया।

Share it
Top