Home » हरियाणा » डिजीटल भुगतान के लिए सोनीपत को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

डिजीटल भुगतान के लिए सोनीपत को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 April 2018 2:07 PM GMT
Share Post

सोनीपत (राजेश आहूजा) बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होने के बाद शनिवार को जिला को एक और बड़ी उपलब्धि मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला को कैशलैस अभियान के दौरान डिजीटल भुगतान के लिए बेहतरीन कार्य करने पर जिला को सम्मानित किया है। उपायुक्त विनय सिंह ने शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्पाम में प्रधानमंत्री के हाथों यह सम्मान और 10 लाख रुपये का चैक प्राप्त किया। यह सम्मान देशभर में सिर्प दो जिलों को मिला है और सोनीपत इनमें से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के बाद देशभर में लोगों को डिजीटल भुगतान के अभियान से जोडने का आह्वान किया गया था। इसके लिए देशभर में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला सोनीपत में तत्कालीन उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग के नेतृत्व में इस अभियान की कमान संभाली गई। इसके लिए सभी वर्गों के साथ मीटिंग कर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इसी अभियान के सकारात्मक परिणाम मिले और लोगों ने भी भरपूर साथ दिया।
अभियान के तहत जिला को अलग-अलग क्षेत्रों में बांटकर सभी एसडीएम, सीटीएम, सीएमजीजीए व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ऐसीएस देवेंद्र सिंह, ऐसीएस पीके दास द्वारा योजना की मॉनिटरिंग की गई। इसके तहत सब्जी मंडी सोनीपत को सबसे पहले कैशलैस भुगतान करने वाला क्षेत्र घोषित किया गया। यहां अधिकतर व्यापारियों और छोटे पोताओं ने भीम, पेटीएम और स्वैप कार्ड जैसे साधनों का प्रयोग किया। सक्षम युवाओं व स्कूल कालेज के युवाओं के माध्यम से जागरूकता कार्पाम चलाया गया। जिला की सभी 366 राशन की दुकानें आज की समय में पूरी तरह से डिजीटल लेनदेन कर रही हैं। जिला के 100 प्रतिशत पैट्रोल पंपों पर पीओसी मशीनें उपलब्ध हैं।

Share it
Top