Home » हरियाणा » शहर के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कसरः चोपड़ा

शहर के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कसरः चोपड़ा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 May 2018 3:08 PM GMT
Share Post

सिरसा, (नरेंद भटनागर)। भाजपा युवा मोर्चा के पदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने कहा कि सिरसा शहर के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी और सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को साथ लेकर शहर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वे शनिवार को वार्ड 30 के ई ब्लॉक क्षेत्र में तुरियानंद मंदिर से ई ब्लॉक चौक तथा डॉ. नरूला वाली गली के नवनिर्माण शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों से संवाद कर रहे थे। इससे पूर्व नगर परिषद की चेयरमैन शीला सहगल और पार्षद रेणुबाला ने नारियल फोड़कर गली निर्माण का शुभारंभ किया। अमन चोपड़ा ने कहा कि शहर में होने वाले पत्येक विकास कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है और क्कालिटी का विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि भाजपा के शासनकाल में बनने वाली सड़कों और गलियों की आयु सामान्य से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि जिस-जिस वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे हैं वहां के जनपतिनिधि को गुणवत्तापरक कार्यों के लिए समीक्षा करते रहना चाहिए तथा वार्डवासियों को भी इस दिशा में विशेष ध्यान रखना चाहिए। अमन चोपड़ा ने शहरवासियों को विश्वास दिलाया कि समूचे शहर में बिना किसी भेदभाव के आवश्यकता के अनुसार गलियों का नवनिर्माण, सड़कों का पुनरुत्थान इत्यादि कार्यकम चलाए जा रहे हैं तथा शहर के समुचित विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया, परिषद पधान पतिनिधि पेम सहगल, पार्षद सुमनलता बामनिया, नगर अध्यक्ष कर्ण दुग्गल, आईटीसैल अध्यक्ष जगत कक्कड़, पार्षद पतिनिधि कर्मजीत, ललित मोंगा, सोमनाथ कुमार, नरेश बेनीवाल, केदार पाहवा, रांझा राम, राजेन्द कुमार, कपिल नरूला, जनक राज, मेघराज, हरभगवान कुमार, अशोक कुमार अनेजा सहित वार्डवासी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share it
Top