Home » हरियाणा » तीन दिवसीय पाईट क्वेस्ट 2019 का समापन

तीन दिवसीय पाईट क्वेस्ट 2019 का समापन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:26 April 2019 3:06 PM GMT
Share Post

वीरेन्द्र सुधाकर

पानीपत। पाईट संस्थान में पाईट क्वेस्ट 2019 के तीसरे दिन इस महा प्रतियोगिता में डिप्लोमा के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । हरियाणा , दिल्ली और एनसीआर के कई पॉलिटेक्निक कॉलेजो के विधार्थी इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में पहुंचे । कार्पाम की शुरुआत में मुख्य अतिथि संजय सिंह, ऐ वी पी, मैन्युफैक्चरिंग एंड प्लांट हेड ,आर जे कारपोरेशन पेप्सी को, मेंबर पोटरी सुरेश तायल ,मेंबर बी ओ जी राकेश तायल, शुभम तायल, प्लेसमेंट ऑफिसर रितेश सिंगल, अर्पणा सिंगल, प्रशासक एस के खन्ना, ओ पी रानोलिया, डॉ बी बी शर्मा, के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।फाइनल राउंड में 6 टीमें पहुंची । मुख्य अतिथि ने फाइनल में पहुंचे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी पाइट कॉलेज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज ने बहुत कम समय मे बहुत उपलब्धियां हासिल कर ली है। चाहे वो स्मार्ट इंडिया हकत्थोंन होस्ट करना हो या कुरुक्षेत्र विश्वविधालय के सभी कॉलेजो में यूनिवर्सिटी पोजीशन लेने की उपलब्धि हो। उन्होंने विधार्थियो से कहा जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़े सपने देखना जरुरी है और उन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए र् छात्रों के लिए इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से बहुत ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पाइट कॉलेज ने अपनी अलग ही पहचान बना रखी हैर् सुरेश तायल ने मुख्य अतिथि को प्लांट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनका इस अवसर पर आभार प्रकट किया जाने-माने काउंसलर सूर्या ने विधार्थियो को भविष्य में कैरियर के विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी र् इसके साथ आए हुए विधार्थियो को अनेकों प्रकार की एजुकेशन गेम्स भी कराई गई और विधार्थियो को मौके पर ही इनाम दिए गए क्विज का संचालन क्विज मास्टर अरिंदम भट्टाचार्य द्वारा किया गया । क्विज में उन्होंने विधार्थियो से विज्ञान, खेल-कूद और मनोरंजन की दुनिया से एक से बढ़कर एक प्रश्नों की बौछार की विधार्थियो ने भी बड़ी सहजता पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए ।फाइनल राउंड में दिलचस्प मुकाबले के बाद कल्पना टीम के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज हिसार के अमन जयसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर होंडा एक्टिवा और रुपए 189000 की छात्रवृत्ति इनाम के तौर पर जीती, न्यूटन टीम के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सोनीपत की मोनिका ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लैपटॉप एवं ?94000 की छात्रवृत्ति जीती।

Share it
Top