Home » हरियाणा » आज जिले के 26 पार्प व व्यायामशालाओं का होगा लोकार्पण

आज जिले के 26 पार्प व व्यायामशालाओं का होगा लोकार्पण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 May 2018 3:14 PM GMT
Share Post

सोनीपत, (राजेश आहूजा)। नागरिकों के मानसिक, आध्यात्मिक एवं शारीरिक तंदरूस्ती एवं ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं को तरासने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में नवनिर्मित 401 व्यायामशालाओं का एक साथ पांच मई को पंचकूला जिला के गांव कनौली से लोकार्पण करेंगे। इनमें सोनीपत ज़िले के 26 पार्प व व्यायामशालाएं भी शामिल है। जिला में 26 गांवों में नवनिर्मित व्यायामशालाओं का उद्घाटन कार्पाम गौरवमय एवं उत्सवपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन बतौर मुख्य अतिथि खरखौदा खंड के गांव थाना कलां में व्यायामशाला का उद्घाटन कर कार्पाम में शिरकत करेंगी। इसी प्रकार लोक सभा सांसद सोनीपत मुख्य अतिथि के रूप में राई खंड के गांव जाखौली तथा उपायुक्त विनय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सोनीपत खंड के गांव लौहारी टिब्बा में व्यायामशाला का उद्घाटन कर कार्पाम में शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसम्पर्प अधिकारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि सांसद रमेश कौशिक गन्नौर खंड के गांव अगवानपुर, उदेशीपुर, खुबड़ू व सरढाना में भी शिरकत करेंगे। जिला परिषद सोनीपत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार अगवानपुर में, चीनी मिल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार गन्नौर खंड के गांव खुबडू में उद्घाटन कार्पाम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन राम चंद्र जांगड़ा गोहाना खंड के गांव न्यात में, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की अध्यक्षा कृष्णा गहलावत राई खंड के गांव सेवली, सोनीपत के उपमंडल अधिकारी नागरिक राई खंड के गांव कतलूपुर में, उपमंडल अधिकारी नागरिक खरखौदा कुशल कटारिया खरखौदा खंड के गांव रोहट में, उपमंडल अधिकारी नागरिक गोहाना सुभिता ढाका गोहाना खंड के गांव बली ब्राह्मणान में, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार मुंडलाना खंड के गांव मातंड में, जिला परिषद की अध्यक्षा मीना रानी कथूरा खंड के गांव घडवाल में, जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिजेन्द्र खरखौदा खंड के फतेहपुर में, जिला विकास पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह धनखड़ गोहाना खंड के गांव रूखी खास में उद्घाटन कार्पाम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

Share it
Top