Home » हरियाणा » कुटा ने कुलपति को सौंपा 30 सूत्रीय डिमांड चार्टर, कुलपति ने दिया पूरा करने का आश्वासन

कुटा ने कुलपति को सौंपा 30 सूत्रीय डिमांड चार्टर, कुलपति ने दिया पूरा करने का आश्वासन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 April 2019 2:29 PM GMT
Share Post

राजकुमार वालिया

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कुटा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा को जनरल बॉडी में पारित 30 सूत्रीय डिमांड चार्टर सौंपा। कुटा प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि कुलपति ने डिमांड चार्टर पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए इसे पूरा करने काआश्वासन दिया। डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि डिमांड चार्टर की मुख्य मांगों में एसएफएस शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने, मुख्य रूप से फाईव डे वीक लागू करना, सातवें वेतन आयोग का एरियर जारी करने बारे, आईआईएचएस एवं आईटीटीआर में प्रमोशन चैनल शुरु करना, विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती, छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार 2006 से 2009 के बीच में नियुक्त हुए शिक्षकों को पांच अग्रिम वेतन वृद्धि देने, एनपीएस के तहत आने वाले शिक्षकों को रिटायरमेंट, ग्रेचुएटी, डेथ ग्रेचुअटी देने, मकानों पर लगने वाले इंकम टैक्स को हटाने, पेपर सेटिंग, पेपर चैकिंग व परीक्षा का मानदेय आन द स्पॉट दिलाने बारे, एमफिल, एमटैक, एलएलएम, एमफार्मा इंाढाrमेंट देने बारे, पे प्रोटेक्शन व पुरानी सर्विस का लाभ देने बारे, ईसी व एसी में एसएफएस शिक्षकों को प्रतिनिधित्व देने बारे, विश्वविद्यालय में रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने की मांग की।

कुटा सचिव डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि डिमांड चार्टर में ट्रेवल ग्रांट देने बारे, घरेलू दर पर बिजली के बिल लागू करवाना, शिक्षकों के मकानों पर लगने वाले टैक्स विसंगति को दूर करवाना, लीव इनकैशमेंट को टैक्स फी करवाना, शिक्षकों की पीएचडी वेतन वृद्धियां, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने, पेंशन स्कीम का लाभ देने, दूरवर्ती शिक्षा विभाग को विभाग का दर्जा देने सहित सहित कुल 30 मांगों का डिमांड चार्टर सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि इस डिमांड चार्टर में विश्वविद्यालयों से सम्बन्धित मांग को एक अन्य श्रेणी व हरियाणा सरकार से सम्बन्धित कुछ मांगे डिमांड चार्टर में रखी गई हैं। इस मौके पर सहसचिव डॉ. विजय कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ. चन्द्रकांत उपस्थित थे।

Share it
Top