Home » हरियाणा » अधिवक्ता सतीश छिकारा ने रक्तदान करके मनाया 50वां जन्मदिन

अधिवक्ता सतीश छिकारा ने रक्तदान करके मनाया 50वां जन्मदिन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 April 2019 3:10 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के पूर्व अध्यक्ष सतीश छिकारा ने अपना 50वां जन्मदिन सादगी से रक्तदान करके मनाया। सतीश छिकारा ने शहर के ब्रह्मशक्ति संजीवनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (सिग्नस- मैग्नस चरक ग्रुप द्वारा संचालित) के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डायरेक्टर डा. मनीष शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने अस्पताल में केक काटकर व मिठाई खिलाकर अधिवक्ता सतीश छिकारा को जन्मदिन की बधाई दी व सामाजिक दायित्व के प्रति प्रेरणा देने पर उनकी सराहना भी की। रक्तदान करने के उपरांत खुशी जताते हुए अधिवक्ता सतीश छिकारा ने कहा कि हमे हर खुशी के अवसर पर रक्तदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि हमारी ख्शी के अवसर पर किया रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने का काम करता है, इससे हमारी खुशी दुगनी हो जाती है। सतीश छिकारा ने कहा कि खुन की कमी या समय पर खुन नहीं मिलने के कारण हमारे देश में प्रति वर्ष लाखों लोगों की अकारण मौत हो जाती है इसलिए हर आमजन को हर खुशी के अवसर पर पर सभी रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर सतीश छिकारा ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम से कम फीस पर कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डायरेक्टर डा. मनीष शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता सतीश छिकारा द्वारा जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करना सभी के लिए प्रेरणा का विषय है और भविष्य में लोग इसका अनुसरण करते हुए हर खुशी के अवसर पर रक्तदान करने की इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येन्द्र दहिया, अस्पताल के मैनेजर विक्की शर्मा सहित ब्लड बैंक की टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Share it
Top