Home » हरियाणा » 20 को मुख्यमंत्री रखेंगे नए शुगर मिल की आधारशिला : चंद्र प्रकाश कथूरिया

20 को मुख्यमंत्री रखेंगे नए शुगर मिल की आधारशिला : चंद्र प्रकाश कथूरिया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jan 2018 2:23 PM GMT
Share Post

करनाल (अमन सचदेवा) शुगर फेड के चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 जनवरी को सुबह 11 बजे शुगर मिल करनाल परिसर में 225 करोड़ की लागत से बनने वाली नई शुगर मिल का शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यास समारोह के दौरान करनाल की जनता भारी संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करेगी।

श्री कथूरिया ने वीरवार को ढाकवाला गुजरान,नली खुर्द,महमदपुर,नबीपुर,घीड़,जडौली कलां,रिंडल में ग्रामीणों को 20 जनवरी को मुख्यमंत्री के कार्पाम में बढ़चढ़कर पहुंचने का निमत्रंण दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल क्षेत्र की करीब 20 साल पुरानी मांग को पूरा करके अपने आप को किसान हितैषी मुख्यमंत्री साबित किया है। इससे पहले के मुख्यमंत्रियों ने करनाल के शुगर मिल के नवीनीकरण के लिए वायदे तो किये परन्तु क्षेत्रवाद के कारण उन्हें पूरा नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला,भजन लाल व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शुगर मिल में आकर गन्ना किसानों को आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही शुगर मिल का नवीनीकरण किया जाएगा,इसके लिए कुछ हिस्सा सरकार देगी और कुछ हिस्सा शुगर मिल प्रशासन को खर्च करना होगा। परन्तु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना शुगर मिल प्रशासन से हिस्सा लिए ही ना केवल नवीनीकरण के लिए बल्कि 225 करोड़ रूपये की लागत से नया मिल स्थापित करने का निर्णय लिया जो कि आने वाले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मिल के बनने से इस क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बिना किसी भेदभाव,जाति पाति व धर्म से उपर उठकर पूरे प्रदेश में समान विकास करवाया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में 20 जनवरी को करनाल शुगर मिल परिसर में पहुंचे। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Share it
Top