Home » हरियाणा » जगदीश नंबरदार ने किया मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ

जगदीश नंबरदार ने किया मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ

👤 admin 4 | Updated on:17 Jun 2017 6:48 PM GMT
Share Post

बहादुरगढ़(राकेश पंवार)। धार्मिक स्थल प्राचीनकाल से हमारी आस्था व भक्ति का केंद्र रहे है। धार्मिक स्थलों पर लोग परिवार व समाज के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना करने जाते है। यह बात पूर्व मंत्री स्व. मांगेराम के बड़े पुत्र जगदीश नंबरदार ने बराही रोड पर धर्मशाला में मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। जगदीश नंबरदार ने शनिवार को बराही रोड स्थित चौधरी मांगेराम धर्मशाला के प्रांगण में नींव में ईंट लगाकर दादा हनुमान मंदिर निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इससे पहले धर्मशाला में हवन यज्ञ कराया गया जिसमें धर्मशाला संचालन कमेटी के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जगदीश नंबरदार ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. मांगेराम की बहुत इच्छा थी कि इस धर्मशाला में एक मंदिर भी बने जहां लोग अपने परिवार व समाज की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना कर सके। उन्होंने कहा कि उनके लिए आज बहुत खुशी का दिन हैं क्योंकि आज पूर्व मंत्री स्व. मांगेराम जी की इच्छा के अनुसार इस धर्मशाला में दादा हुनमान मंदिर के निर्माण कार्य का मेरे हाथों से शुभारंभ कराया गया है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मास्टर रामनिवास छिल्लर, बलबीर राठी, राजेंद्र दलाल एडवोकेट, महाबीर पहलवान भूरा, भगवान राठी आठ बिस्वां, ईश्वर छिल्लर, महेंद्र देशवाल, मास्टर ईश्वर, डाक्टर रणधीर,रमेश बराही, बंटी राठी एडवोकेट, पूर्व पार्षद प. हरस्वरूप, रणबीर सिंह, गौरव राठी, विक्की राठी, राहुल राठी एडवोकेट, रमेश राठी, मास्टर अजीत सिंह, सुनील नंबरदार आसोदा सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

Share it
Top