Home » हरियाणा » दलित समाज ने शहर में निकाला रोष प्रदर्शन

दलित समाज ने शहर में निकाला रोष प्रदर्शन

👤 admin3 | Updated on:18 Jun 2017 8:10 PM GMT
Share Post

रोहतव, (तारीफ शर्मा) ऑल हरियाणा एससी/एसटी पलाईज फैडरेशन के बैनर तले दलित समाज के सैंकड़ों की तादाद में भारत रत्न डॉ. बी.आर. बेडकर भवन में एकत्रित हुए तथा सड़कों पर रोष प्रदर्शन करते हुए उपायुक्प कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें महामहिम से अपील की गई कि देश प्रदेश में हो रहे दलितों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाया जाये। इस अवसर पर फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आर.के. रंगा ने प्रशासन से मांग की कि सोनीपत गैंगरेप हत्या मामले में शामिल सभी दोषियों को तुरन्त गिर तार किया जाये। इसी अवसर पर पूर्ण सिंह चाहलिया, सतबीर बहमनिया ने कहा कि अगर भारतीय संविधान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ होती है तो दलित समाज किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेगा। डॉ. बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह डूमोलिया ने कहा कि हरियाणा सरकार दलितों महिलाओं की रक्षा करने में पूर्ण रूप से असफल हो चुकी है। कबीरा युवा शक्पि के अध्यक्ष विकास बहमनिया ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर बाबा साहब की प्रतिमा को बेडकर चौंक से हटाने की कोशिश की गई तो दलित समाज सड़कों पर उतर जायेगा। प्रदर्शन में मु रूप से विभिन्न सामाजिक संगठनों कबीरा युवा शक्पि, रविदास विचार मंच, चमार गौरव सेना, डॉ. भीम राव बेडकर विज्ञान समिति मायना, पीजीआईएमएस एससी/एसटी पलाईज एसोसिएशन के प्रधान अशोक कांगड़ा, समाज कल्याण डॉ. भीम राव बेडकर युवा समिति चांदी, दलित पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन आदि ने इस

Share it
Top