Home » हरियाणा » 28 के बाद पेट्रोल पंप मालिक जा सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल परः वर्मा

28 के बाद पेट्रोल पंप मालिक जा सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल परः वर्मा

👤 admin3 | Updated on:22 Jun 2017 6:57 PM GMT
Share Post

रोहतक, तारीफ शर्मा। केंद्र सरकार के नए कानून से आहत देश के सभी पेट्रोल पंप मालिक 28 जून को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ठोस निर्णय ले सकते हैं। यह जानकारी आज ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट महेंद्र वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रोजाना सभी पंप मालिकों को प्रातः काल डीजल व पेट्रोल के दामों के नए रेट लागू करने का जो फरमान दिया गया है वह संभव ही नहीं है बल्कि असंभव है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए रोजाना नए-नए हथकंडे अपना रही है, जबकि पेट्रोलियम डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी वह कंपनियों के चेयरमैन प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार की उस दलदल में फंसे हुए हैं जिससे उनका निकलना संभव नहीं है। वर्मा ने कहा कि सरकार ने जो नया कानून लागू किया है उससे तो वे परेशान है ही, साथ ही आम जनता भी इस कदर परेशान हो जाएगी कि रोजाना पंप मालिकों और तेल लेने वालों के बीच में दामों को लेकर विवाद होगा। उन्होंने कहा कि 28 जून को राष्ट्रीय स्तर की बैठक में तीनों एसोसिएशन एआईपीडीए, सीआईपीडी और एफएआईपीडी के पदाधिकारी शामिल होंगे। वर्मा का कहना है कि तीनों कंपनियों के पदाधिकारियों की सहमति के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रथम चरण में वह सरकार के इस नए कानून का विरोध करते हुए तेल नहीं खरीदने का निर्णय लेंगे और बाद में पंप बंद कर पूरे देश में अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार को इस नए काले कानून को बदलने के लिए विवश करेंगे। महेंद्र वर्मा ने बताया कि झज्जर, जींद, भिवानी, हिसार फतेहाबाद और सिरसा जिला के पंप संचालक इस मामले को लेकर सर्वप्रथम अपने जिला स्तर पर उपायुक्प को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौपेंगे।

Share it
Top