Home » हरियाणा » अफगानी छात्र बोले, हिसार में पढ़ाई के दौरान मिला घर जैसा माहौल

अफगानी छात्र बोले, हिसार में पढ़ाई के दौरान मिला घर जैसा माहौल

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2020 1:28 PM GMT

अफगानी छात्र बोले, हिसार में पढ़ाई के दौरान मिला घर जैसा माहौल

Share Post

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढऩे आए अफगानिस्तानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी हो गई है। स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह ने छात्रों से मुलाकात की और विश्वविद्यालय में उनके अनुभव के बारे में बातचीत की। प्रो. समर सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी डिग्री के दौरान विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान को अपने देश में किसानों की भलाई के लिए अधिक से अधिक प्रयोग करें और अपने अनुभवों को अपने देश के विद्यार्थियों से भी सांझा करें। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए इस विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए भी प्रेरित करें।

विश्वविद्यालय में मिला परिवार जैसा माहौल

इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय का माहौल बहुत ही अच्छा लगा और विद्यार्थियों, प्राध्यपकों व अन्य लोगों का व्यवहार काबिलेतारीफ है जिसके चलते उन्हें अपने परिवार जैसा माहौल मिला है। उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में शिक्षण, शोध व विस्तार की सुविधाएं विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अधिष्ठाता व ग्रेन प्रोजेक्ट की नियंत्रण अधिकारी डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी के सहयोग से 2018 में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में शुरू हुआ था। अब तक स्नातकोत्तर और पीएचडी प्रोग्राम में कुल 14 अफगानी विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है।


Share it
Top