Home » हरियाणा » हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया एचटेट परीक्षा का परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया एचटेट परीक्षा का परिणाम

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Jan 2022 10:17 AM GMT
Share Post

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 18 व 19 दिसंबर को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई गई थी, जिसमें कुल एक लाख, 87 हजार, 951 अभ्यार्थी शामिल हुए थे।

उक्त परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 14.52 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। शुक्रवार को जारी किया गया एचटेट परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने आज शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट परीक्षा में कुल एक लाख, 87 हजार, 951 अभ्यार्थियों ने एचटेट परीक्षा दी थी। उनमें 58 हजार 391 पुरुष, एक लाख 29 हजार 559 महिलाएं व एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा का पास औसत 13.70 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 16.72 एवं महिला अभ्यार्थियों का पास औसत 12.26 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा का कुल पास औसत 04.30 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरुष अभ्यार्थियों का 05.79 एवं महिलाओं का पास औसत 03.67 प्रतिशत रहा। वहीं लेवल-3 (पीजीटी) में कुल 14.52 अभ्यर्थी पास हुए, जिनमें पुरुष अभ्यार्थियों का 16.05 एवं महिलाओं का पास औसत 13.80 प्रतिशत रहा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेश भर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाइव मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करते हुए प्रथम बार अनुचित साधन के 66 केस दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा। (हि.स.)

Share it
Top