Home » हरियाणा » हरियाणा पुलिस ने एक साल में तलाशे 4183 लापता मोबाइल

हरियाणा पुलिस ने एक साल में तलाशे 4183 लापता मोबाइल

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Jan 2022 10:27 AM GMT
Share Post

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने वर्ष 2021 के दौरान आमजन के गुम व चोरी हुए चार हजार,183 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा । बरामद मोबाइल फोन की बाजारी कीमत तीन करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेशभर में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की साइबर इकाइयों ने इन मोबाइल फोन के आईएमइआई नंबर को सर्विलांस पर ट्रैक करते हुए हैंडसेट्स को बरामद किया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन में से अधिकांश फोन या तो यूजर द्वारा गलती से गुम हो गए थे या विभिन्न स्थानों से चोरी हो गए थे।

यमुनानगर जिले में सर्वाधिक 538 मोबाइल फोन बरामद किए गए जबकि पंचकूला में 349, हिसार में 287 और गुरुग्राम में 284 फोन सेट मिले। करनाल में 257, अंबाला में 241, कैथल में 229, नूंह में 188, फतेहाबाद में 186, जींद में 170 और पलवल में 166 मोबाइल फोन सेट बरामद किए गये। इसी तरह रोहतक में 132, पानीपत में 129, सिरसा में 122, दादरी में 119, नारनौल में 112, और हांसी में 83 चोरी अथवा खोए फोन सेट मिले। भिवानी में 67, कुरुक्षेत्र में 54, रेवाड़ी में 56, फरीदाबाद में 46 तथा झज्जर और सोनीपत में 34-34 मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही हरियाणा पुलिस की जीआरपी इकाई ने भी 300 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

बरामदगी के बाद पुलिस शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर असल मालिकों को मोबाइल सेट सौंप देती है। गुम हुआ फोन मिलना कई लोगों के लिए वास्तव में खुशी व भावनात्मक क्षण होता है। नागरिकों द्वारा साइबर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका विश्वास भी बढ़ा है।



Share it
Top