Home » हरियाणा » हरियाणा में खिलाड़ियों की नौकरी का तीन प्रतिशत कोटा बहाल

हरियाणा में खिलाड़ियों की नौकरी का तीन प्रतिशत कोटा बहाल

👤 Veer Arjun | Updated on:31 March 2022 11:46 AM GMT
Share Post


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों को नौकरी के लिए तीन प्रतिशत कोटा बहाल कर दिया है। यह फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह के अलावा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट में होने वाली खामियों के चलते पिछले दिनों ग्रुप ए, बी तथा सी की नौकरियों में मिलने वाले तीन प्रतिशत आरक्षण को समाप्त कर दिया था। सरकार द्वारा ग्रुप डी के लिए आरक्षित दस प्रतिशत कोटे को पहले की तरह बहाल रखा गया था।

सरकार के इस फैसले का जहां खिलाड़ियों द्वारा विरोध किया जा रहा था, वहीं विपक्ष दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद प्रदेश में लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। जयहिंद ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर दो अप्रैल को रोहतक में भाजपा मुख्यालय का घेराव करने का ऐलान किया हुआ था।

इसी बीच गुरुवार को चंडीगढ़ में चली मैराथन बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने आउस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटा बहाल कर दिया। यह कोटा ग्रुप ए, बी तथा सी श्रेणी के पदों के लिए मान्य होगा। ग्रुप डी के लिए दस प्रतिशत कोटा पहले की तरह मान्य रहेगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि खिलाड़ियों द्वारा दिए जाने वाले ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के नियमों को कठोर बनाया जाएगा, ताकि इसमें किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो सके। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों के लिए शुरू की गई पदक लाओ पद पाओ पॉलिसी पहले की तरह जारी रहेगी।


Share it
Top