Home » स्वास्थ्य » इन लोगों को नहीं करना चाहिए दूध के साथ केले का सेवन, होती गंभीर बीमारी !

इन लोगों को नहीं करना चाहिए दूध के साथ केले का सेवन, होती गंभीर बीमारी !

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Nov 2023 7:03 AM GMT

इन लोगों को नहीं करना चाहिए दूध के साथ केले का सेवन, होती गंभीर बीमारी !

Share Post

मुंबई। केला और दूध दोनों ऐसी चीजें हैं जिन्हें सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. और इन दोनों का साथ में सेवन भी फायदेमंद माना जाता है. कई लोग इन दोनों का साथ में सेवन करते हैं क्योंकि इनसे शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. लेकिन क्या आपको इसके नुकसान के बारे में पता है? जी हां आपने बिल्कुल सही सुना!

केला और दूध ऐसी दो चीज है जो आम दिनों से लेकर लोग पूजा-पाठ, व्रत के दौरान भी खाते हैं. इसे सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. कई लोग इन दोनों को साथ में खाते हैं क्योंकि उनका लॉजिक है कि इसे खाने से शरीर मजबूत होता है. साथ ही शरीर को इससे कई सारे फायदे मिलते हैं. लेकिन क्या आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में पता है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केला और दूध कुछ लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है.

आयुर्वेद के मुताबिक केला और दूध कुछ लोगों के सेहत के लिए नुकसानदायक है. कहा जाता है कि यह पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचाता है. सिर्फ इतना ही नहीं यह शरीर में जहर की तरह काम करता है. केला और दूध साथ में खाने से पेट में गैस की समस्या शुरू हो जाती है. केला और दूध साथ में खाने के फायदे हैं तो काफी ज्यादा नुकसानदायक भी है.

केला और दूध खाने से होने वाले नुकसान

अस्थमा

अस्थमा के मरीजों को केला और दूध साथ में बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इससे कफ की परेशानी बढ़ सकती है. और समझ सकते हैं कि अस्थमा वाले को कफ की परेशानी बढ़ने से कई तरह की दिक्कत हो सकती है.

पाचन

अगर किसी व्यक्ति को पेट संबंधी गड़बड़ी है तो उन्हें केला और दूध साथ में मिलाकर भूल से भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह पेट में पाचन संबंधी गंभीर दिक्कत पैदा कर सकती है. यहां काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है.

साइनस

साइनस के मरीज को भूल से भी केला और दूध साथ में नहीं खाना चाहिए. इससे शरीर में एलर्जी और कफ की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को एलर्जी की दिक्कत है उन्हें यह साथ में बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए.

Share it
Top