Home » स्वास्थ्य » कैंसर को मात देने वाले बच्चों के आगे के जीवन को स्वस्थ बनाये रखने के लिए जागरुकता जरूरी

कैंसर को मात देने वाले बच्चों के आगे के जीवन को स्वस्थ बनाये रखने के लिए जागरुकता जरूरी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:19 Nov 2017 4:44 PM GMT

कैंसर को मात देने वाले बच्चों के आगे के जीवन को स्वस्थ बनाये रखने के लिए जागरुकता जरूरी

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। कैंसर जैसे खतरनाक रोग को हराकर सामान्य जीवन जी रहे बच्चों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर ने यहां एक समारोह का आयोजन किया जिसमें विशेषज्ञों ने बताया कि बीमारी से उबरने वाले बच्चों के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वे लंबे समय तक स्वस्थ जीवन कैसे जिएं।

संस्थान ने कल यहां wसेलिब्रेटिंग लाइफ 2017w का आयोजन किया जिसमें संस्थान के नीति बाग परिसर में पीडियाट^िक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी की निदेशक और चिकित्सा निदेशक डॉ गौरी कपूर ने कहा,अब चूंकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपनी बीमारी से बाहर आ रहे हैं और सामान्य जिंदगी जी रहे हैं तो ऐसे में ध्यान इस बात पर केंद्रित हो गया है कि ऐसे बच्चे लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जिएं। इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि देखभाल करने वाले माता-पिताओं और अभिभावकों को बच्चे के इलाज, इससे जुड़े दुष्प्रभाव आदि के बारे में बताया जाए। इसके खतरों के असर को कम करने के बारे में भी बात की जानी चाहिए।w
आरजीसीआई में कंसल्टेंट पीडियाट^िक सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ शालिनी मिश्रा ने कहा, wकैंसर "ाrक हो जाने के बाद बच्चों के सामने पूरी जिंदगी पड़ी होती है। यह जरूरी है कि उन्हें हर तरह से "ाrक होने के लिए उचित देखभाल और पर्याप्त सलाह मिले। 2012-14 के लिए आई पॉपुलेशन बेस्ट कैंसर रजिस्ट्री ापीबीसीआरा की रिपोर्ट के मुताबिक हर उम्र के लोगों की तुलना में बच्चों में कैंसर के मामले 0.7ञ् से 4.4ञ् के बीच थे। यह आंकड़ा 2006-2011 के बीच की रिपोर्ट की तुलना में कम है। तब यह प्रतिशत 0.5 से 5.8 के बीच था।w
बच्चों के लिए अनेक मनोरंजक कार्यक्रमों और उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच समारोह में पेशेवर विशेषज्ञों द्वारा करियर पर परामर्श और जीवन जीने के गुर सिखाने के लिए सत्रों का आयोजन भी किया गया।

Share it
Top