Home » स्वास्थ्य » ऐसे मिटाएं चेहरों से पिंपलों को

ऐसे मिटाएं चेहरों से पिंपलों को

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Sep 2019 11:16 AM GMT

ऐसे मिटाएं चेहरों से पिंपलों को

Share Post

चेहरे पर दिखाई देने वाले पिंपल्स सुंदरता को बिगाड़ने के साथ -साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं। लेकिन जब मुंहासे चेहरे पर होते हैं तो यह देखने में काफी भद्दे लगते हैं। इतना ही नहीं, इसके कारण चेहरे की नेचुरल खूबसूरती कहीं छिप जाती हैं।

इन पिंपलों को आप घरेलु नुख्‍शों से दूर कर सकते हैं। जैसे टी ट्री ऑयल सूजन और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है और इसलिए पिंपल्स होने पर इसका इस्तेमाल करना बेहद प्रभावी माना गया है। इसके इस्तेमाल के लिए पहले आपको इसे डायलूट करना होगा। इसके लिए आप एक भाग टी ट्री ऑयल और नौ भाग पानी डालकर मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण में कॉटन को भिगोएं और फिर उसे पिंपल्स पर अप्लाई करें। आप इस उपाय को दिन में एक या दो बार अपना सकते हैं।

वहीं एलोवेरा का इस्तेमाल करने से जलन, घाव व सूजन से राहत मिलती है। इतना ही नहीं, मुंहासे होने पर भी इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर इसका फ्रेश जेल निकालें और उसे अपनी मुंहासों पर अप्लाई करें।

दूसरी ओर नींबू में विटामिन सी उच्च मात्रा में पाया जाता है और मुंहासों के उपचार के लिए एक प्रभावी उपाय है। इसके इस्तेमाल के लिए आप नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें और फिर कॉटन की मदद से उसे मुंहासों पर अप्लाई करें।

मुंहासों के गहरे निशान ठीक करने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके लिए विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर उसे मुंहासों के दाग पर लगाएं। इस उपाय को आप दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको चंद दिनों में असर दिखने लगेगा।

Share it
Top