Home » स्वास्थ्य » एयर पल्यूशन से निपटने के लिए घर में लगाए पौधे

एयर पल्यूशन से निपटने के लिए घर में लगाए पौधे

👤 manish kumar | Updated on:9 Oct 2019 7:59 AM GMT

एयर पल्यूशन से निपटने के लिए घर में लगाए पौधे

Share Post

दशहरा बीतने के बाद दिवाली के आने के समय का पता नहीं चलता. इसी के साथ हवा में लगातार प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता रहता है. हालांकि खुली आंखों से इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है.

सुबह के समय हवा में घुली जहरीली गैसों के कारण सांस लेने में कई दिक्कतें होने लगती हैं. इसी के साथ धुंध की गहरी चादर भी आसमान में छाने लगती है.

ऐसे में आम लोगों को भी सांस लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबकि अस्थमा के मरीजों के लिए ये दिक्कत काफी अधिक बढ़ जाती है.

वहीं अगर आप प्लयूशन होने के बावजूद भी ताजी हवा में सांस लेना चाहते हैं तो आप अपने घर में ही कुछ खास तरह के पौधे लगा सकते हैं.

ये पौधे घर या बाहर अपने आस पास के इन्वायरमेंट में हवा को साफ करने में मदद करते हैं. यानी की ये पौधे हवा को फिल्टर करने में मदद करते हैं.

कई पौधे हवा में फैली जहरीली गैसों के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं. ये पौधे एयर फिल्टर पौधों के नाम से भी जाने जाते हैं. यानी की साधारण से दिखने वाले छोटे पौधे भी बाहरी पल्यूशन का असर काफी हद तक कम कर देते हैं. जानते हैं इन पौधों के बारे में…

एरेका पाम

ये पौधा ड्राइंग रूप की शोभा बढ़ाने के साथ ही कार्बन मोनोक्साइड, फार्मेल्डडाइड को रोकता है. यानी ये कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सिजन में बदलता है.

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट (Snake Plant) एक ऐसा पौधा है जो सालों तक जीवित रहता है. इसमें घर को अंदर से साफ रखने की क्षमता होती है. एक रिसर्च की मानें तो स्नेक प्लांट (Snake Plant) फॉर्मलाडिहाइड और बेंजीन जैसे कई पदार्थों को हटाकर घर की हवा को साफ रखने में मदद करता है.

एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को ये सोख लेता है.

घर में लगाए जाने वाले कुछ खास और लाभकारी पौधों में से ये एक है. एलोवेरा लगाने से घर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है. माना जाता है कि एक एलोवेरा का पौधा नौ एयर प्यूरीफायर लगाने के बराबर काम करता है.

बैंबू

बैंबू एक ऐसा बौधा है जिसे पनपने के लिए ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. ये घर की हवा को शुद्ध करने के साथ ही सौभाग्य भी साथ लाता है. इसे लगाने से घर में बैक्टीरिया भी नहीं आते।

Share it
Top