Home » स्वास्थ्य » कोरोना वायरस के दौरान गर्भवती महिलाओं को सलाह

कोरोना वायरस के दौरान गर्भवती महिलाओं को सलाह

👤 manish kumar | Updated on:17 April 2020 7:01 AM GMT

कोरोना वायरस के दौरान गर्भवती महिलाओं को सलाह

Share Post

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. वायरस की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. इस एडवाइजरी में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार को त्वरित संज्ञान लेने के भी आदेश दिए गए हैं.

कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है. गर्भवती महिलाओं का इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है, इसलिए गर्भवती महिलाएं सही खानपान के साथ सुबह शाम योग करने की सलाह दी है. गर्भावस्था के दौरान उनकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है.

सरकार ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी है कि लॉकडाउन से उन्हें चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उन्हें पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करना चाहिए. सरकार ने कहा है कि महिलाओं को ऐसे समय में रुटीन चेकअप व अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर से फोन पर ही सलाह लेनी चाहिए. घर में ही सुबह शाम चलने की कोशिश करें. ऐसे में वे बाहर होने वाले प्रदूषण से भी बच सकती है.

बता दें कि देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ा दी है. इससे पहले मार्च के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी लेकिन मामलों को बढ़ता देख अब इस अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है

Share it
Top