Home » मध्य प्रदेश » शिवराज बोले- बंगाल में दीदी ने रोका था, यहां दादा रोकेंगे, ये नहीं सोचा था

शिवराज बोले- बंगाल में दीदी ने रोका था, यहां दादा रोकेंगे, ये नहीं सोचा था

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:25 April 2019 3:03 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी की एकपक्षीय कार्रवाई करने पर भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। असल में, छिंदवाड़ा में बुधवार को एक रैली में जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उड़ने की परमीशन नहीं दी गई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने कहा- बंगाल में दीदी (ममता बनर्जी) के बाद दादा (कमलनाथ) भी रोकेंगे, ये मैंने नहीं सोचा था। शिवराज सिंह चौहान ने चेताते हुए कहा- हेलिकॉप्टर से रोकोगे तो कार से जाएंगे, कार रोकोगे तो पैदल जाएंगे।

गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ प्रभात झा, रामपाल सिंह और रामेश्वर शर्मा भी थे। चौहान ने कहा- साज़िश के तहत मेरी उमरेठ में सभा को नहीं होने दिया गया। हमने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करनी थी सभा : शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह के प्रचार के लिए गुंडमंडी से उमरेठ जाना था, लेकिन हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई। इसके बाद शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम कमलनाथ का पिट्ठू बताते हुए कहा, 'ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी नहीं उतरने देतीं और यहां कमलनाथ दादा नहीं उतरने देते। शिवराज ने कहा था ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है, अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना चाहिए, सरकारें तो बदलती रहती हैं।

Share it
Top