Home » मध्य प्रदेश » किसानों को फसल का पंजीयन कराने में दिक्कत नहीं होः चौहान

किसानों को फसल का पंजीयन कराने में दिक्कत नहीं होः चौहान

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:31 Aug 2018 1:56 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की फसलों के पंजीयन का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाये। पंजीयन की प्रािढया सरल और सुविधाजनक रहे। किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। श्री चौहान आज यहाँ स्टेट हैंगर पर फसल पंजीयन कार्य की राज्य स्तरीय समीक्षा कर रहे थे।समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि फसल पंजीयन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। प्रदेश में 2954 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। पंजीयन का कार्य 11 सितंबर तक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री पी.सी मीना, प्रमुख सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top