Home » मध्य प्रदेश » कपिल सिब्बल करेंगे प्रवीण कक्कड़ की ओर से पैरवी

कपिल सिब्बल करेंगे प्रवीण कक्कड़ की ओर से पैरवी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:10 April 2019 2:34 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र) । आयकर विभाग द्वारा 46 घंटे की कार्रवाई के खिलाफ सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ ने मंगलवार को हाईकोर्ट में कार्रवाई के खिलाफ एक याचिका दायर की है। कोर्ट याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी। कक्कड़ की ओर से वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पैरवी करेंगे।

पूरे मामले में कक्कड़ ने कहा कि मैं सीएम का ओएसडी हूं उनके साथ काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया गया, सभी जगह छापे सीएम के नजदीक वालों पर ही पड़े। मुझे भी राजनीतिक रूप से टारगेट किया गया, जिससे सीएम को परेशान किया जा सके। यह लड़ाई उच्च स्तर की है। मंगलवार को प्रशासनिक जज एससी शर्मा की डिविजन बेंच ने कक्कड़ की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया। इसके बाद जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव अाैर जस्टिस विवेक रुसिया की नई डिविजन बेंच बनाई गई। जो गुरुवार को इस पर सुनवाई करेगी।

Share it
Top