Home » मध्य प्रदेश » तेज बारिश से भीगा गेहूं

तेज बारिश से भीगा गेहूं

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:17 April 2019 3:12 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज हवाओं का दौर चलने के बाद अचानक बारिश हुई। करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक बारिश से खरीदी कें द्रों पर रखा अनाज भीग गया। खरीदी कें द्रों के बाहर उपज बेचने आए कि सानों में दहशत का महौल बन गया था। कई कि सानों ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत से बात करने की कोशिश की, लेकि न अफसरों ने कि सी के फोन ही नहीं उठाए। हजारों मीट्रिक टन गेहूं बारिश के चलते भीग गया। पिछले तीन दिनों से अंचल के मौसम में लगातार परिर्वतन हो रहा था। मंगलवार शाम को हुई बारिश ने खरीदी कें द्रों पर की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। के लिए कि सानों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 11 हजार 722 कि सानों से 14 लाख 25 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। इसमें से अधिकांश गेहूं अब भी खरीदी कें द्रों पर ही रखा हुआ है। तेज हवा और बारिश के चलते पूरे शहर में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई थी। देर रात तक बिजली कंपनी के कर्मचारी व्यवस्था दुरुस्त करते रहे, लेकि न व्यवस्था नहीं बन सकी

Share it
Top