Home » मध्य प्रदेश » लालवानी ने जमा कराया नामांकन

लालवानी ने जमा कराया नामांकन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:26 April 2019 3:05 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। इंदौर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार घोषित किए गए शंकर लालवानी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पेश किया। शुभ मुहूर्त के चलते लालवानी ने जल्दबाजी में शुक्रवार को यह नामांकन दाखिल किया है। सूत्रों के अनुसार 29 अप्रैल को वे रैली निकालकर एक बार पुन: नामांकन दाखिल करेंगे।

लालवानी ने शपथ पत्र में जो अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है उसके अनुसार वह खुद लखपति है लेकिन उनकी बीवी करोड़पति है। लालवानी की वित्तीय वर्ष 2018-19 में सालाना आय 10 लाख रुपए से ज्यादा रही है। उनके पास 29 लाख रुपए की चल सम्पत्ति है। उनकी पत्नी के पास 44 लाख की चल संपत्ति और 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है। शंकर लालवानी और उनकी पत्नी के पास कोई भी वाहन नहीं है। वहीं उनकी पत्नी के ऊपर 21 लाख रुपए का लोन भी बताया गया है। जहां तक अपराधों की बात है तो शंकर लालवानी के ऊपर एमजी थाना और जूनी थाने में प्रतिबंधात्मक धाराओं के उल्लंघन के धारा 188 में केस दर्ज हुआ था, उन्हें किसी भी मामले में सजा नहीं हुई है

Share it
Top