Home » मध्य प्रदेश » मप्रः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मप्रः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

👤 mukesh | Updated on:3 May 2024 8:48 PM GMT

मप्रः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Share Post

- भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

ग्वालियर। पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ शुक्रवार को डबरा थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पटवारी के खिलाफ एस-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

दरअसल, गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी से इमरती देवी के कथित वायरल ऑडियो को लेकर मीडिया ने सवाल किया था, जिस पर उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि 'अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती है। उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा। जीतू पटवारी के इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में काफ़ी निंदा हो रही है। प्रदेश भर के भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर इसे लेकर आपत्ति जताई है।

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर डबरा सिटी थाने में शिकायती आवेदन पूर्व मंत्री की ओर से दिया गया है, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफ़आइआर दर्ज की गई है।

नेहा बग्गा ने जीतू पटवारी के बयान की निंदा की

इधर, शुक्रवार को राघौगढ़ में पहुंची भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि जिन लोगो ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है, महिलाओं को गलत नीयत से देखा है, जिनके आचार-विचार अभद्र रहे हैं, उनको कांग्रेस पार्टी ने बढ़ावा दिया है। कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति (जीतू पटवारी) को पीसीसी का अध्यक्ष बनाया है, जो एक दलित महिला में रस ढूंढने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमारती देवी पर दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह वही जीतू पटवारी हैं, जिन्होंने कहा था कि यह महिलाएं 500-500 रुपये लेकर पोटली में रख लेती हैं और बिक जाती हैं। इतना ही अपने ही कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं इसलिए मातृशक्ति ने हमेशा बताया है कि वह अबला नहीं सबला है। वो जानती है कि ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले लोगों का हिसाब कैसे रखना है। कांग्रेस में कई महिलाएं हैं, जो ऐसी अभद्र भाषा, ऐसी मानसिकता के लोगों के कारण पार्टी छोड़ रही हैं।

कांग्रेस के पास नेता, नीति व नेतृत्व नहीं

प्रदेश प्रवक्ता बग्गा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस पर नेता, नीति व नेतृत्व नहीं है। समाज को लेकर कोई विजन नहीं है। कांग्रेस वचन पत्र लेकर आई है, जिन्हें उनके ही छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को नहीं पता कि उनके वचन पत्र में क्या लिखा है। यह स्पष्ट दिखाता है कि उनकी ध्रुवीकरण की राजनीति, बंटवारे के एजेंडे पर तमाचा है।

Share it
Top