Home » मध्य प्रदेश » खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं के अमानक मामलों में सख्त कार्रवाई करें

खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं के अमानक मामलों में सख्त कार्रवाई करें

👤 admin5 | Updated on:17 Aug 2017 4:07 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी. सी. मीना की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में 'परख' वीडियो कान्पेंस आयोजित की गयी। वीडियो कान्पेंस में श्री मीना ने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि खाद की कालाबाजारी रोकने तथा खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं के अमानक नमूनों पर सख्त कार्रवाई की जाये। दोषी कंपनियों के लाइसेंस निलंबित करें एवं आवश्यकता पड़ने पर एफ आई आर दर्ज करवायें।

अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर. एस. जुलानिया ने कलेक्टरों से कहा कि सी एम हेल्प लाईन के प्रकरणों का निराकरण जिला स्तर पर प्राथमिकता से किया जाये। मध्यान्ह भोजन कार्पाम में गुणवत्ता एवं उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा ने कहा कि जिला पंचायतों की कृषि स्थायी समिति की बैठकें नियमित रुप से आयोजित की जाये। बैठकों में जनपद तथा जिलावार कृषि की स्थिति की समीक्षा की जाये।
प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती गौरी सिंह ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने एवं प्रत्येक जिला अस्पताल में फीवर ओपीडी चालू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने एसिड पाय पर नियंत्रण के लिए आगाह किया।प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने कहा कि शालाएं समय से प्रारंभ हों एवं शिक्षकों की उपस्थिति नियमित हो, इसकी मॉनीटरिंग की जाये। प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे एन कंसोटिया ने दस्तक अभियान, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं वन स्टॉप सेंटर (सखी) पर कलेक्टरों से विशेष ध्यान देने की जरुरत बतायी।
वीडियो कान्पेंस में नेशनल डाटा आर्म्स लायसेंस, समग्र डाटाबेस, आधार सीडिंग और खाद्यान्न पर भी चर्चा की गयी। कान्पेंस में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री प्रभांशु कमल, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री अशोक शाह, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूति श्रीमती नीलम शमी राव, सचिव गृह श्री विवेक शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top