Home » मध्य प्रदेश » सतना का गुलाब पहुंचा दिल्ली , गेंदा फूल की खेती हुई लाभकारी

सतना का गुलाब पहुंचा दिल्ली , गेंदा फूल की खेती हुई लाभकारी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:11 May 2018 2:47 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। प्रदेश में किसानों ने परम्परागत फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें लेकर अतिरिक्त आमदनी का सशक्त जरिया विकसित कर लिया है। इसके लिये किसानों को सरकारी स्तर पर विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। सतना के प्रगतिशील किसान निखिल खण्डेलवाल के पास सतना-पन्ना रोड पर ग्राम सितपुरा में 4 हजार वर्गमीटर भूमि है। उन्होंने एक साल पहले गुलाब की खेती करना शुरू किया। निखिल को उद्यानिकी विभाग की पॉली-हाउस योजना में 50 लाख रुपये लागत का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया था। इसमें उन्हें उद्यानिकी विभाग ने करीब 17 लाख रुपये सब्सिडी और तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया। निखिल ने पॉली-हाउस में गुलाब के एक लाख पौधे लगाये। आज वे हर रोज गुलाब के 2 हजार फूल सुरक्षित रूप से पैक कर दिल्ली भेज रहे हैं।

उन्हें 5 रुपये प्रति फूल के हिसाब से हर रोज 10 हजार रुपये की कमाई हो रही है
निखिल खण्डेलवाल ने मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। हमेशा से खेती से जुड़ा कारोबार करना चाहते थे। उनकी यह चाहत अब पूरी हो गई है। निखिल खण्डेलवाल के पॉली-हाउस में काफी लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

Share it
Top