Home » मध्य प्रदेश » आज से करेंगे भूख हड़ताल

आज से करेंगे भूख हड़ताल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 Jun 2018 2:59 PM GMT
Share Post

नागदा, (मप, ब्यूरो)। खाचरोद विकासखंड के 6 भवन विहीन विद्यालयों को लेकर समाजसेवी अंबाराम परमार गांव भडला के नेतृत्व में 15 जून को कन्याशाला चौराहे पर अनिश्चितकालीन त्रढमिक भूख हड़ताल का शुभारंभ ज्ञानेश्वरी मां सरस्वती,भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मागांधी एवं अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप पज्वलित कर श्री परमार द्वारा किया जाएगा। इसलिए की जा रही कर्मिक भूख हड़ताल खाचरोद विकासखंड के गांव भडला, खमरिया, सुरेल शहर के गांव जुना नागदा, पुवालिया, अंजनी नगर इत्यादि क्षेत्र में शासकीय पाथमिक विद्यालय के भवन ना होने के कारण 6 स्कूल के 200 विद्यार्थियों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग के खिलवाक्वड के खिलाफ अनिश्चितकालीन त्रढमिक भूख हक्वडताल करने का निर्णय श्री परमार द्वारा लिया गया। खाचरोद विकासखंड के गांव भक्वडला की नई आबादी पेम नगर में शासकीय पाथमिक विद्यालय के भवन निर्माण की मांग सन 2015 से एसडीएम नागदा, जनपद सीईओ खाचरोद, जिला कलेक्टर उज्जैन, जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन एवं आयुक्प राज्य शिक्षा केंद मध्यपदेश शासन भोपाल तक कई मांग पत्र भेजकर भवन निर्माण कराने की मांग की। लेकिन किसी भी अधिकारी एवं विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई रूचि न दिखाने के कारण 18 मई 2018 को जिला कलेक्टर महोदय उज्जैन के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हक्वडताल की चेतावनी देने के बावजूद भी किसी पकार का कोई निर्णय भवन निर्माण के लिए नहीं लिया पशासन की उदासीनता को देखते हुए समाजसेवी श्री परमार ने गांधीवादी तरीके से अपनी जायज मांग को पशासन के समक्ष मनवाने हेतु अनिश्चितकालीन त्रढमिक भूख हक्वडताल करने की सूचना एवं चेतावनी गत 18 मई को जिला कलेक्टर उज्जैन एवं 4 जून को एसडीएम कार्यालय में दी गई।

Share it
Top