Home » मध्य प्रदेश » युवाओं को बैंड बजाना सिखा रही सरकार अब 12 को इनका बैंड बजाना है : चौहान

युवाओं को बैंड बजाना सिखा रही सरकार अब 12 को इनका बैंड बजाना है : चौहान

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:7 May 2019 3:06 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बहुत सारे वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। किसानों से कर्जमाफी का कहा था। युवाओं को रोजगार देने या 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। बताइये, किसी युवा को रोजगार मिला क्या? किसी को 4000 रुपए भत्ता मिला क्या? ऊपर से यह सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं को मवेशी चराना सिखा रही है। युवाओं को बैंड बजाना सिखा रही है। याद रखिए अब 12 तारीख को मतदान वाले दिन इनकी बैंड बजाना है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के अन्नानगर में लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बहन प्रज्ञा जो लड़ाई लड़ रही हैं, वह अन्याय के खिलाफ न्याय की और अधर्म के खिलाफ धर्म की लड़ाई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को बंटाढार का जमाना याद है न, जब रात-रात भर बिजली नहीं रहती थी और लोग सड़कों पर घूमते रहते थे। कांग्रेस की सरकार आते ही फिर बिजली जाने लगी है। अभी मुख्यमंत्री कमलनाथ वोट डालने गए, तो बिजली चली गई थी। इनके मिस्टर बंटाढार अपनी सभाओं में जनरेटर लेकर पहुंच रहे हैं। लाइट चली जाती है तो कहते हैं कि ये भाजपा वालों की कोई चाल है।श्री चौहान ने कहा कि इन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को साजिश का शिकार बनाया है। पार्टी ने बंटाढार के खिलाफ भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा को खड़ा किया है। हिन्दू आतंकबाद और भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने वालों को सबक सिखाना है। श्री चौहान ने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव देशद्रोहियों का साथ देने वालों के खिलाफ है।

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए अभी चार महीने ही हुए हैं, लेकिन इतने दिनों में ही मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। इन्होंने एक नया उद्योग शुरू किया है- तबादला उद्योग। इस तबादला उद्योग में इन्होंने जमकर कमाया। सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों से कह दिया कि लाओ पैसा और मनमानी पोस्टिंग पाओ। इन्होंने 4 महीनों में प्रदेश को लूट लिया। जब इनकम टैक्स ने छापा मारा तो इनके घरों में नोटों की गड्डियां ही गड्डियां निकलीं। 281 करोड़ रूपए की काली कमाई निकली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अजबगति, चार महीनों में ही अरबपति।

जनहित की योजनाएं बंद कर दीं

Share it
Top