Home » मध्य प्रदेश » मप्र में शुक्रचार से फिर शुरू होगा बारिश-आंधी का दौर, 24 जिले होंगे प्रभावित

मप्र में शुक्रचार से फिर शुरू होगा बारिश-आंधी का दौर, 24 जिले होंगे प्रभावित

👤 Veer Arjun | Updated on:18 April 2024 10:04 AM GMT

मप्र में शुक्रचार से फिर शुरू होगा बारिश-आंधी का दौर, 24 जिले होंगे प्रभावित

Share Post

भोपाल । प्रदेश में एक बार फिर 19 अप्रैल से शुक्रवार से बारिश और आंधी का दौर शुरू होगा। उत्तर भारत में गुरुवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। बीते दो दिनों से प्रदेश का मौसम साफ बना हुआ है। इससे कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। लगातार दूसरे दिन धार जिला सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया।

मौमस विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से 19 से 21 अप्रैल के बीच 21 जिलों में मौसम बदलेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी भीगेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, बैतूल, दमोह, पन्ना, कटनी और उमरिया में बारिश की संभावना है। वहीं, 20 अप्रैल को बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और डिंडोरी में मौसम बदला रहेगा। आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। जबकि 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है।

बुधवार को धार, उज्जैन समेत 9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। इनमें धार में सबसे ज्यादा 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उज्जैन, मंडला, बालाघाट के मलाजखंड, शाजापुर, गुना, नर्मदापुरम, रतलाम और खंडवा में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। वहीं, भोपाल में 39.2 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, जबलपुर में टेम्प्रेचर 38.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Share it
Top