Home » मध्य प्रदेश » गेंहू उपार्जन 71 लाख मीट्रिक टन होने की उम्मीद

गेंहू उपार्जन 71 लाख मीट्रिक टन होने की उम्मीद

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:11 May 2018 2:48 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में गेहूँ, चना, सरसों और मसूर के उपार्जन की स्थिति की मंत्रालय में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था के कारण उपार्जन प्रभावित नहीं होना चाहिए। श्री चौहान ने चने की खरीदी 30 मई से पहले पूरी करने के निर्देश दिए। गेहूँ उपार्जन की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने बिना किसी शिकायत के गेहूँ उपार्जन की पुख्ता व्यवस्था के लिए विभागीय और मैदानी अधिकारियों की सराहना की।

बैठक में बताया गया कि अब तक 61 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी हो गई है। अगले कुछ दिनों में यह खरीदी करीब 71 लाख मीट्रिक टन तक पहुँच जाएगी। गेहूँ उपार्जन के लिए 3000 से ज्यादा उपार्जन केंद्र संचालित हैं। अब तक चने की 4 लाख 36 हजार 333 मीट्रिक टन, सरसों की 31 हजार 310 मीट्रिक और मसूर की करीब 52 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीदी हुई है। बैठक में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती नीलम शमी राव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top