Home » मध्य प्रदेश » तटबंधन तोडक़र पुलिया से बहता रहा नदी-नालों का पानी

तटबंधन तोडक़र पुलिया से बहता रहा नदी-नालों का पानी

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Sep 2019 4:46 AM GMT

तटबंधन तोडक़र पुलिया से बहता रहा नदी-नालों का पानी

Share Post

शाजापुर । आसमान से तेज बूंदों के बरसने का सिलसिला थमने के बाद भी जिलेभर के छोटे-बड़े नालों का पानी तट बंधन तोडक़र पुल पुलिया से बहता रहा और इसकी वजह से कई स्थानों का शाजापुर मुख्यालय से संपर्क टूट गया।

उल्लेखनीय है कि लगातार रूक-रूककर हुई बारिश की वजह से भदौनी पुलिया पर लखुंदर का पानी उफान पर आ गया। वहीं महूपुरा पुलिया पर चीलर नदी का तेज बहाव होने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। सपरीपुरा नाले पर भी तेज बहाव के साथ चीलर नदी बहती रही। मंगलवार रात भी बादल बरसते रहे। हालांकि बुधवार सुबह के बाद तेज बारिश का सिलसिला रूक गया, लेकिन दिनभर आकाश पर काले बादल डेरा जमाए रहे। मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शाजापुर में आगामी 36 घंटे तक भारी से अतिभारी वर्षा की संभावना है। याने यदि विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो शहर में त्राहिमाम मच जाएगा और कई निचली बस्तियां जलमग्न हो जाएंगी।

अब तक 1280.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1280.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि जिले की औसत वर्षा 990.1 मिलीमीटर है। इस प्रकार जिले में औसत वर्षा की तुलना में अब तक 290.8 मिली मीटर वर्षा अधिक हुई है। उल्लेखनीय है कि गतवर्ष इस अवधि तक 676.9 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी। चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 1414.8 मिमी हुई। इसी तरह मोमन बड़ोदिया में 1278 मिमी, शुजालपुर में 1201 मिमी, कालापीपल में 1252 मिमी एवं गुलाना में 1259 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। पिछले 24 घण्टे में बुधवार सुबह 8 बजे तक तहसील शाजापुर में 32.4 मिमी, मो बड़ोदिया में 33 मिमी, शुजालपुर में 30 मिमी, कालापीपल में 10 मिमी एवं गुलाना में 49 मिमी, इस प्रकार कुल 30.9 मिमी औसत वर्षा हुई है।

Share it
Top