Home » मध्य प्रदेश » प्रह्लाद पटेल ने कहा- कमल नाथ नहीं जानते टपरिया क्या होती है

प्रह्लाद पटेल ने कहा- कमल नाथ नहीं जानते टपरिया क्या होती है

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2019 5:15 AM GMT

प्रह्लाद पटेल ने कहा- कमल नाथ नहीं जानते टपरिया क्या होती है

Share Post

झाबुआ । आम जनता की सेवा के लिए जनप्रतिनिधि में तड़प होनी चाहिए। जब गाँव के गरीब परिवार का बेटा कुर्सी पर बैठता है तो आम व्यक्ति के लिए योजनाएं बनाता है, इसका प्रमाण शिवराज सिंह चौहान हैं। प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ गरीबों के दुःख दर्द को नही जानते। उनसे अगर पूछो कि टपरिया क्या होती है तो वह नहीं बता पाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से पैर नीचे नहीं रखते। वास्तव में सेवक चुनना है और प्रदेश की जन विरोधी सरकार को हटाना है। यह बात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार को झाबुआ के कालापीपल में पार्टी उम्मीदवार भानू भूरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज किसान परिवार के बेटे हैं। एक साधारण गरीब परिवार के बेटे प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने हर गाँव के गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिया, आयुष्मान योजना से स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया।उन्होंने कहा कि आदिवासी भोले एवं दानी प्रवृति के होते हैं। आप जिस पर भी मेहरबान होते हैं तो उनका हमेशा साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि भानू को विधायक बनाएंगे तो इस क्षेत्र का भरपूर विकास होगा। सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल, शांतिलाल बिलवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, दौलत भावसार सहित आदिवासी अंचल के नेता उपस्थित थे।

Share it
Top