Home » मध्य प्रदेश » मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढक़र हुई छह

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढक़र हुई छह

👤 manish kumar | Updated on:23 March 2020 9:22 AM GMT
Share Post

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र छह हो गई है। रविवार को भोपाल में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने जबलपुर में एक नया मामला सामने आया है। यहां विदेश से लौटे कोरोना संक्रमित ज्वैलर्स परिवार के सम्पर्क में आने से उनके यहां काम करने वाला व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हो गया। रविवार को देर शाम उसकी जांच रिपोर्ट आई, जिससे उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

दरअसल, जबलपुर के आभूषण विक्रेता परिवार के तीन लोग कुछ दिन पहले दुबई से घूमकर लौटे थे। उनके सम्पर्क में आकर सरस्वती कॉलोनी आधार सुहागी निवासी आभूषण दुकान का 53 वर्षीय सेल्समैन भी कोरोना संक्रमित हो गया। रविवार शाम एनआईआरटीएच द्वारा 21 संदिग्धों की रिपोर्ट जारी की, जिसमें सैल्समैन में कोरोना पॉजीटिव पाया गया। इससे पहले दुबई से लौटकर आए ज्वैल्र्स के परिवार के तीन लोगों के अलावा एक जर्मनी से जबलपुर लौट आया युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, रविवार को ही भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली एक लडक़ी संक्रमित मिली थी। वह पांच दिन पहले ही लंदन से लौटकर भोपाल आई थी। इस प्रकार मध्यप्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कुल छह हो गई है। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। एजेंसी/हिस

Share it
Top