Home » मध्य प्रदेश » राजगढ़ःवनकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में डाली बाधा, केस दर्ज

राजगढ़ःवनकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में डाली बाधा, केस दर्ज

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Sep 2021 8:15 AM GMT
Share Post

राजगढ़ । भोजपुर थाना क्षेत्र में तनख्वाह बढ़ाने की बात को लेकर युवक ने वनविभाग के बीट गार्ड के साथ अभ्रदता करते हुए जान से मारने की धमकी दी, विरोध करने पर जाति के बारे अपशब्द बोलकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने शनिवार को वनकर्मी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार वनविभाग के बीट गार्ड उमेश (36) पुत्र हजारीलाल वर्मा ने बताया कि 21 सितम्बर को गौशाला के सामने मिले रतनलाल पुत्र गेंदालाल सौंधिया ने तनख्वाह बढ़ाने की बात कहकर गालियां देना शुरू कर दी, विरोध करने पर जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 353, 294, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।(हि.स.)


Share it
Top