Home » मध्य प्रदेश » मप्र के अनूपपुर: शहडोल संसदीय क्षेत्र सांसद हिमाद्री सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

मप्र के अनूपपुर: शहडोल संसदीय क्षेत्र सांसद हिमाद्री सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

👤 Veer Arjun | Updated on:19 April 2024 8:01 AM GMT

मप्र के अनूपपुर: शहडोल संसदीय क्षेत्र सांसद हिमाद्री सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

Share Post

अनूपपुर। मप्र के शहडोल संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। लोगों में भारी उत्साह है और महिलाओं-पुरुषों की लंबी-लंबी लाइन मतदान करने के लिए लगी थी। मतदाताओं ने कहा, विकास के मुद्दे पर हम वोट करेंगे। शहडोल लोकसभा में 2199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जयसिंहनगर विधानसभा, जैतपुर विधानसभा, कोतमा विधानसभा, अनूपपुर विधानसभा, पुष्पराजगढ़ विधानसभा, बांधवगढ़, मानपुर विधानसभा और बडवाडा विधानसभा में मतदाता मतदान करने के लिए लंबी कतारों में बारी का इंतजार कर रहे हैं ।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने परिवार के साथ पुष्पराजगढ़ के किरगी में मतदान किया। हिमाद्रि सिंह ने कहा कि इस बार उनकी जीत और वोटिंग प्रतिशत दोनों में बढ़ोतरी होगी। हिमाद्रि अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

शहडोल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने पुष्पराजगढ़ के किरगी ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र क्रमांक 147 में परिवार के साथ वोट किया है। उनके साथ उनकी पत्नी प्रेमवती सिंह, बेटा अमितोष कुमार सिंह, बहु वंदना सिंह और बेटी ऋषिका सिंह उनके साथ मौजूद रहीं। फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि शादी, महुआ और गर्मी को देखते हुए इसका असर मतदान प्रतिशत में पड़ेगा। इसे लेकर हम चिंतित हैं। मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ाएं, साथ ही इसको लेकर मंथन भी जारी है।

Share it
Top