Home » देश » त्रिवेंद्र ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

त्रिवेंद्र ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:29 July 2018 5:40 PM GMT

त्रिवेंद्र ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जीएमएस रोड स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने राज्यभर के कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृश्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा में उत्कृश्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य व व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास पर भी ध्यान दे। छात्र-छात्राएं स्वस्थ व अनुशासित दिनचर्या अपनाएं तथा समय का सदुपयोग करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्य या ध्येय सही समय पर निर्धारित कर लेने चाहिए। मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी बौद्धिक ऊर्जा का प्रयोग समाज हित के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए करे। माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करे तथा उनके अनुभवों का लाभ उ"ाए। जीवन में एक अच्छे मार्गदर्शक का चुनाव करे तथा परिश्रम करें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा0 हरक सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, विधायक धन सिंह नेगी भी उपस्थित थे।

Share it
Top