Home » देश » क्या फ्लाइट में लेना चाहते हैं अपनी पसंद की सीट? जानिए नए नियम

क्या फ्लाइट में लेना चाहते हैं अपनी पसंद की सीट? जानिए नए नियम

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Jan 2024 6:59 AM GMT
Share Post

नई दिल्ली। इंडिगो (Indigo) ने नए साल पर अपने ग्राहकों को झटका दिया है. इंडिगो ने सीटों के चयन के लिए शुल्‍क में इजाफा किया है. अब अगली पंक्ति की सीटों (Front Row Seats) के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इंडिगो की फ्लाइट में पैर (लेगरूम) रखने की अधिक जगह वाली अगली सीटों के लिए यात्रियों को अब 2000 रुपये का भुगतान करना होगा.

कंपनी की ओर से नई दरों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है. एयरलाइन की वेबसाइट पर विभिन्न सेवाओं के लिए तय शुल्कों के अनुसार, 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि बीच की सीट होने पर यह राशि 1,500 रुपये होगी.

150 से 2000 रुपये तक का चार्ज

एयरलाइन की ओर से 150 रुपए से लेकर 2000 तक चार्ज लिया जा रहा है. कुछ एक्सएल सीटों को एयरलाइन द्वारा 1400 रुपये से लेकर 2000 रुपए तक चार्ज लिया जा रहा है. एयरलाइन की ओर से मिडिल सीटों के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. एटीआर 72-600 द्वारा संचालित उड़ानों की सीट चयन के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिनमें से 40 से अधिक एयरलाइन के पास हैं.

Share it
Top