पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने कहा, इंदिरा गांधी के अंध भक्त थे प्रणब दा
जयपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी के बारे में उनकी बेटी ने बड़ा खुलासा किया है। जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में स्वर्गीय प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी शामिल हुई। सोमवार को शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के जीवन के बारे में कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रणब मुखर्जी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंध भक्त थे। वे इंदिरा जी से पूछकर ही कपड़े पहनते थे, उनसे बिना पूछे वे कोई भी काम नहीं करते थे।
लिटरेचर फेस्टिवल में बात करते हुए शर्मिष्ठा ने यह भी कहा कि प्रणब दा अपने जीवन के अंतिम दिनों में कांग्रेस के हालात से काफी परेशान थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय से लेकर बाद में कांग्रेस के जो हालात हुए हैं, उसे लेकर सभी कांग्रेसी आहत हैं। शर्मिष्ठा ने कहा कि वह खुद हार्डकोर कांग्रेसी है और कांग्रेस के मौजूदा हालातों से उन्हें भी काफी परेशानी है। एक सवाल का जवाब देते हुए शर्मिष्ठा ने कहा कि हां, कांग्रेस की कमान गैर गांधी के हाथ में होनी चाहिए।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि भारत की इकोनॉमी को बेहतर बनाने में डॉ. मनमोहन सिंह का अहम योगदान है। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पिता डॉ. मनमोहन सिंह काफी सम्मान करते थे। उनकी डायरी में डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में काफी कुछ लिखा था। शर्मिष्ठा ने बताया कि उनके पिता नियमित रूप से डायरी लिखा करते थे। कब, किस नेता से मिले, कहां गए, क्या सोचते थे। यह सब कुछ उस डायरी में लिखा है।
मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता प्रणब दा के रिश्ते इंदिरा गांधी से काफी अच्छे थे। यहां तक कि क्या कपड़े पहनने हैं, इसके बारे में भी वे इंदिरा गांधी से पूछते थे। शर्मिष्ठा ने बताया कि प्रणब दा पहले धोती कुर्ता पहनते थे लेकिन जब उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया तो इंदिरा गांधी ने उन्हें धोती-कुर्ता छोड़कर सूट पहनने के लिए कहा था। उसके बाद से उन्होंने हमेशा सूट पहनना शुरू किया। गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। 31 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया।