Home » देश » सलमान खान को पनवेल फार्महाउस पर मारने की थी योजना, बिश्नोई गिरोह के शूटर ने किया खुलासा

सलमान खान को पनवेल फार्महाउस पर मारने की थी योजना, बिश्नोई गिरोह के शूटर ने किया खुलासा

👤 Veer Arjun | Updated on:23 April 2024 9:14 AM GMT

सलमान खान को पनवेल फार्महाउस पर मारने की थी योजना, बिश्नोई गिरोह के शूटर ने किया खुलासा

Share Post

मुंबई । बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने ईद के दौरान सलमान खान को उनके पनवेल फार्महाउस पर मारने की योजना बनाई थी। यह प्लान इसलिए कामयाब नहीं हो पाया, क्योंकि सलमान खान ने ईद का जश्न मनाने का स्थान ऐन वक्त पर बदल दिया था।

सलमान खान के आवास पर हुई हवाई फायरिंग की छानबीन में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है। शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि सलमान के फार्महाउस पर हमले की योजना बनाई थी। इसी वजह से आरोपितों ने खान के फार्महाउस से लगभग 7 किलोमीटर दूर पनवेल के हरिग्राम गांव में एक घर भी किराए पर लिया था। पनवेल स्थित फार्महाउस पर आने जाने के लिए दोनों शूटरों ने 20 हजार रुपये में सेकंड हैंड बाइक भी खरीदी थी और कई बार फार्महाउस के बाहर रेकी की थी।

सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ अपने पनवेल फार्महाउस पर ईद मनाते हैं। इस साल सलमान ने अपने फार्महाउस पर ईद पार्टी का जश्न रद्द कर दिया था। सलमान अपने पूरे परिवार के साथ 10 अप्रैल को अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में मुंबई में थे। इसके बाद पूरे खान परिवार ने एक साथ सलमान खान के भाई के घर पर ईद का जश्न मनाया था। जब दोनों शूटरों को इसकी जानकारी मिली तो दोनों उसी दिन सलमान के निवास क्षेत्र की निगरानी की थी।

पुलिस की टीम इस मामले में आरोपितों के फोन काल की भी जांच कर रही है। इस दौरान आरोपितों ने किसे संपर्क किया था, इसकी भी छानबीन की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वे इंटरनेट कालिंग के माध्यम से अनमोल विश्रोई से बातचीत कर रहे थे। जब शूटरों का यह योजना विफल हो गई तो इन लोगों ने अलग योजना बनाई और 14 अप्रैल को सुबह सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने फायरिंग की। इसके बाद आरोपित गुजरात भाग गए थे और पिस्तौल सूरत में तापी नदी में फेंक दी थी। सोमवार को मुंबई पुलिस की टीम ने सूरत में तापी नदी में मछुआरों के सहयोग से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल को खोजने का प्रयास किया लेकिन पिस्तौल नहीं मिल सकी थी।

Share it
Top