Home » देश » पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बजा चुनावी बिगुल

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बजा चुनावी बिगुल

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Jan 2018 5:08 PM GMT

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बजा चुनावी बिगुल

Share Post

विशेष प्रतिनिधि

नई दिल्ली। पूर्वेत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में अगले महीने विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा आज घोषित चुनाव कार्यक्रमों के अनुसार त्रिपुरा में 18 फरवरी को और मेघालय एवं नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीनों राज्यों में चुनाव परिणाम तीन मार्च को घोषित किये जायेंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए के जोती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही इन तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत और सुनील अरोरा भी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया 24 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरु होगी, इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। राज्य में विधानसभा की 10 सीटें अनुसूचित जाति और 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित हैं। राज्य में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन फरवरी नियत की गयी है। राज्य में फोटोयुक्त पहचान पत्र धारक 2569216 मतदाता 18 फरवरी को कुल 3214 मतदान केन्द्राsं पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च को पूरा हो रहा है। जोती ने बताया कि दूसरे चरण में 60 -60 सीटों वाली मेघालय और नगालैंड विधानसभा के चुनाव के लिए अधिसूचना 31 जनवरी को जारी होगी। दोनों राज्यों में नामांकन की अंतिम तिथि सात फरवरी, नामांकन पत्रों की जांच आ" फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तय की गयी है। उन्होंने बताया कि मेघालय में कुल 3082 और नगालैंड में 2187 मतदान केन्द्राsं पर 27 फरवरी को मतदान होगा। मेघालय में अनुसूचित जनजाति के लिये 55 और नगालैंड में 59 सीटें आरक्षित हैं।
मेघालय में कुल 1830104 और नगालैंड में 1189264 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना तीन मार्च को होगी, जबकि चुनाव प्रक्रिया पांच मार्च तक पूरी कर ली जायेगी। जोती ने बताया कि इन राज्यों में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों में वीवीपेट युक्त ईवीएम से मतदान कराया जायेगा। मतगणना के दौरान किसी भी तरह की त्रुटि या गड़बड़ी की आशंका को नगण्य बनाने के लिये ईवीएम और वीवीपेट की गणना का मिलान दो चरण वाली प्रक्रिया से किया जायेगा। तीनों राज्यों में मतदाताओं की सहूलियत के लिये लगभग प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम एक मतदाता सहायता बूथ बनाया जायेगा। वहीं किसी भी उम्मीदवार को मत नहीं देने के इच्छुक मतदाताओं को नोटा विकल्प के लिये ईवीएम पर नया चिन्ह मुहैया कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मेघालय विधानसभा का कार्यकाल छह मार्च और नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 13 मार्च को पूरा हो रहा है। त्रिपुरा में वाम मोर्चा, मेघालय में कांग्रेस और नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट की अगुवाई वाले ग"बंधन की सरकार है।

Share it
Top