Home » देश » तोगड़िया को मिलेगी मोदी सरकार पर हमले की सजा

तोगड़िया को मिलेगी मोदी सरकार पर हमले की सजा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 Jan 2018 5:16 PM GMT

तोगड़िया को मिलेगी मोदी सरकार पर हमले की सजा

Share Post

वीर अर्जुन समाचार ब्यूरो

नई दिल्ल़ी। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और भारतीय मजदूर संघ(बीएमएस) के महासचिव बृजेश उपाध्याय का मोदी सरकार व बीजेपी पर हमलावर होना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rएए) को रास नहीं आया है। संघ प्रवीण तोगड़िया और बृजेश उपाध्याय को उनके पदों से हटाने की तैयारी में जुटा है। इनके अलावा वीएचपी के इंटरनैशनल प्रेजिडेंट राघव रेड्डी भी संघ की लिस्ट में शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि इन तीनों नेताओं की कार्यप्रणाली से सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है और इस वजह से संघ का वरिष्ठ नेतृत्व इनसे नाराज चल रहा है। यह भी माना जा रहा है कि इन दो संगठनों के कार्यकर्ताओं के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल भी संघ की विचारधारा के प्रसार के लिए नहीं किया जा रहा है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फरवरी के अंत तक वीएचपी की कार्यकारी बैठक आयोजित की जाएगी। संघ यहां रेड्डी, तोड़गिया को उनके समर्थकों समेत हटाते हुए नए अध्यक्ष के निर्वाचन की कोशिश करेगा। सूत्रों का कहना है कि आरएसएस नेतृत्व ऐसे लोगों को हटाने का मन बना चुका है, जिन्होंने बीजेपी सरकार या पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला है। संघ चाहता है कि उसके साथ जुड़े संगठन केंद्र सरकार के साथ टकराव से बचें और मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाएं। अब यह मान लिया गया है कि 2019 के आम चुनावों के दौरान कैडर्स में भ्रम की स्थिति न बने इसलिए सांगठनिक स्तर पर बदलाव अनिवार्य हो गए हैं। हाल में वीएचपी नेता तोगड़िया के मोदी और बीजेपी सरकार पर हमलावर होने ने बस इस समझ को और मजबूत बनाने का काम किया है। तोगड़िया और बृजेश अक्सर अहम मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ बोल बीजेपी व केंद्र के लिए समस्या की वजह बनते रहते हैं। इसके अलावा गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन में संगठन के कुछ पदाधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। संघ ने वीएचपी की पिछली कार्यकारी बैठक में नेतृत्व परिवर्तन की कोशिश की थी।

Share it
Top