Home » देश » बीजेपी से पासवान की नाराजगी के पीछे क्या है रणनीति?

बीजेपी से पासवान की नाराजगी के पीछे क्या है रणनीति?

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:29 July 2018 5:23 PM GMT

बीजेपी से पासवान की नाराजगी के पीछे क्या है रणनीति?

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

पटना। एनडीए में शामिल बिहार के सहयोगी दल एक के बाद एक बागी तेवर दिखा रहे हैं। आरएलएसपी की ओर से जहां जेडीयू पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। तो वहीं अब एलजेपी की नजर भी तीखी हो रही है। एलजेपी ने तो बीजेपी को ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि इस घमासान के बीच अलग-अलग बातें भी सामने आ रही है।

जेडीयू के एनडीए में शामिल होने बाद से आरएलएसपी को अपनी शाख पर खतरा मंडराते दिख रहा है। इसलिए बार-बार जेडीयू पर निशाना साध कर आरएलएसपी अपनी प्रतिािढया व्यक्त कर रही है। लेकिन जहां रामविलास पासवान की ओर से कहा जा रहा था कि एनडीए में सबकुछ ठीक है। लेकिन एका-एक बीजेपी के प्रति तेवर कुछ और ही इशारा कर रही है।सूत्रों की मानें तो रामविलास पासवान की ओर से एनडीए को अपनी तीखी नजर दिखाना एक बहुत बड़े रणनीति को इशारा कर रही है। क्यों कि बीजेपी या केंद्र सरकार के खिलाफ अब तक रामविलास पासवान ने नहीं, बल्कि उनके बेटे चिराग पासवान ने बयान दिया है। हालांकि उनके बयानों पर रामविलास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सरकार के खिलाफ एससी-एसटी मामले में मोर्चा खोलने की बात चिराग पासवान ने की है। ऐसे में यह बड़े रणनीति की ओर इशारा साफ तौर से कर रही है। अगर हम 2019 की राजनीति को देखें तो इसमें सभी युवा राजनेता दिख रहे हैं। एक ओर आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव ने अपने दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप को कमान संभालने दे दिया है। वहीं, कांग्रेस में भी राहुल गांधी को कमान दे दिया गया है।

Share it
Top