Home » देश » त्रिवेंद्र ने की देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा

त्रिवेंद्र ने की देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 July 2018 2:46 PM GMT

त्रिवेंद्र ने की देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा देहरादून जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, भाजपा विधायक और मुख्य सचिव सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किए गए कार्यों पर पूरी गम्भीरता के साथ समयबद्ध तरीके से काम किया जाए। सभी मुख्यमंत्री घोषणाओं की नियमित तौर पर मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी और शासन स्तर पर सचिव अमित नेगी को जिम्मेवारी सौंपी। समीक्षा बैठक में पहुंचे भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस बैठक के बाद काफी समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोगों को जल्द से जल्द सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ मिलेगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पावार से जनपद वार विधानसभाओं की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने जा रही है। 7 जुलाई से 26 जुलाई तक समीक्षा बैठक की जाएगी। इस बैठक में विधायकों के साथ जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारी भी रहेंगे।

Share it
Top