Home » देश » पश्चिम बंगाल में सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक 15.09 प्रतिशत वोटिंग

पश्चिम बंगाल में सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक 15.09 प्रतिशत वोटिंग

👤 Veer Arjun | Updated on:19 April 2024 7:44 AM GMT

पश्चिम बंगाल में सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक 15.09 प्रतिशत वोटिंग

Share Post

कोलकाता । देश की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। इसमें पश्चिम बंगाल के तीन निर्वाचन क्षेत्र - अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी शामिल हैं। सुबह नौ बजे तक मतदान के मामले में पश्चिम बंगाल अन्य राज्यों से आगे था। राज्य के तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ। अलीपुरद्वार में सबसे अधिक मतदान हुआ। इस सीट पर वोटिंग दर 15.89 प्रतिशत है। अलीपुरद्वार में बीजेपी के टिकट पर मनोज टिग्गा चुनाव लड़ रहे हैं।

तृणमूल ने प्रकाश चिक बारिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं जलपाईगुड़ी सीट पर 14.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सीट पर लड़ाई मुख्य रूप से बीजेपी के जयंत रॉय और तृणमूल के निर्मल चंद्र रॉय के बीच है। कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 15.26 फीसदी मतदान हुआ है। यहां से निशीथ प्रमाणिक 2019 में बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे। इस बार भी उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है। इस सीट पर तृणमूल के लिए जगदीशचंद्र बसूनिया लड़ रहे हैं।

Share it
Top