Home » देश » गुरुग्राम में हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा, एक युवती सहित 2 गिरफ्तार

गुरुग्राम में हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा, एक युवती सहित 2 गिरफ्तार

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Dec 2023 2:32 PM GMT

गुरुग्राम में हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा, एक युवती सहित 2 गिरफ्तार

Share Post

गुरुग्राम । गुरुग्राम में वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाए जाने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसमें शामिल युवती और दलाल को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ सुशांतलोक थाने में विभिन्न धाराओं में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वेबसाइट के जरिये इलाके में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस ने वेबसाइट की जांच की तो पाया कि इसमें कई लड़कियों और लड़कों की फोटो के साथ मोबाइल नंबर दिया गया है। पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को नकली नकली ग्राहक बनाकर वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। पुलिसकर्मी ने एक युवती का चयन कर दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की और 12 हजार रुपये में सौदा तय किया।

आरोपियों द्वारा कुछ देर बाद पुलिसकर्मी को होटल-91 गोल्फ कोर्स रोड की लोकेशन भेजकर वहां पहुंचने को कहा गया। एसीपी सुशीला के नेतृत्व में कई टीमें तैयार की गईं और लोकेशन पर भेजी गईं। इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी वहां आकर रुकी। नकली ग्राहक बनाए गए पुलिसकर्मी को फोन कर बुलाया गया और लड़की दिखाने के बाद उनसे 12 हजार रुपये ले लिए, फिर लड़की को होटल में भेज दिया। आरोपी मौके से जाने लगा तो पुलिस ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। सुशांतलोक थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया एक आरोपी को पकड़ा है।

अत्याचार मामले में महिला गिरफ्तार

वहीं, गुरुग्राम में ही नाबालिग से अत्याचार मामले में पुलिस ने मामला दर्ज होने के तीन दिन बाद मंगलवार को मुख्य आरोपी महिला शशि शर्मा को पकड़ा है। जांच में शामिल होने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।पुलिस द्वारा किशोरी के कराए गए ऑसिफिकेशन टेस्ट में उसकी वास्तविक उम्र 17 साल पाई गई। इसके बाद पीड़िता को सिविल अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। चिकित्सकीय राय के लिए डॉक्टरों का एक बोर्ड बनाया गया है। बुधवार को अंतिम राय डॉक्टर देंगे। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी शशि शर्मा से घंटों पूछताछ की और जांच में शामिल होने के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

Share it
Top