Home » देश » अमित शाह की स्टॉक मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, 4 जून से पहले खरीदें शेयर्स, आएगी तेजी

अमित शाह की स्टॉक मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, 4 जून से पहले खरीदें शेयर्स, आएगी तेजी

👤 mukesh | Updated on:13 May 2024 8:00 AM GMT

अमित शाह की स्टॉक मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, 4 जून से पहले खरीदें शेयर्स, आएगी तेजी

Share Post

नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने शेयर मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्थिर होगी, तो बाजार निश्चित रूप से ऊपर जाएगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि चुनाव और शेयर मार्केट की गतिविधियों को आपस में नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में शाह ने कहा, 'स्टॉक मार्केट में गिरावट के तार चुनाव से नहीं जोड़े जाने चाहिए, लेकिन अगर फिर भी ऐसी अफवाह है तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि 4 जून से पहले (शेयर) खरीद लें। यह आगे बढ़ेगा।' उन्होंने स्थिर सरकार को लेकर कहा, 'इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और एक स्थिर मोदी सरकार सत्ता में होगी। ऐसे में शेयर मार्केट निश्चित ही ऊपर जाएगा।'

देश की 30 टॉप कंपनियों वाले BSE इंडेक्स में सोमवार की शुरुआत 700 पॉइंट्स की गिरावट के साथ हुई। बीएसई 72 हजार के नीचे पहुंच गया। खास बात है कि 3 मई को पहली बार बीएसई 75 हजार के पार पहुंचा था।

शाह ने राहुल गांधी से पूछे पांच सवाल

शाह ने रविवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को घेरते हुए उनके सामने पांच सवाल रखे और इस पर उनसे रायबरेली की जनता को जवाब देने को कहा। उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने तीन तलाक समाप्त किया तो यह अच्‍छा किया या बुरा, राहुल बाबा रायबरेली की जनता को यह स्पष्ट करें कि क्या वह तीन तलाक को वापस लाना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मुस्लिम पर्सनल लॉ की जगह समान नागरिक संहिता (UCC) होनी चाहिए या नहीं? राहुल बाबा कहते हैं कि वे पर्सनल लॉ लाएंगे, रायबरेली को इसका जवाब दें।' सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने पूछा, “राहुल बाबा आप सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते या नहीं। इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।'

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिले निमंत्रण की याद दिलाते हुए शाह ने कांग्रेस नेता से पूछा, 'आप राम मंदिर का दर्शन करने क्यों नहीं गए, स्पष्ट करें।' शाह ने कहा, 'राहुल बाबा को रायबरेली की जनता को बताना चाहिए कि क्या आप अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन करते हैं या नहीं?'

Share it
Top