Home » देश » टाटा संस के चेयरमैन से हटाए जाने के खिलाफ दाखिल मिस्त्राr की याचिका खारिज

टाटा संस के चेयरमैन से हटाए जाने के खिलाफ दाखिल मिस्त्राr की याचिका खारिज

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:9 July 2018 5:43 PM GMT

टाटा संस के चेयरमैन से हटाए जाने के खिलाफ दाखिल मिस्त्राr की याचिका खारिज

Share Post

मुंबई , (भाषा)। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के खिलाफ दाखिल साइरस मिस्त्राr की याचिका को आज खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है कि मिस्त्राr ने खुद को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने के फैसले को एनसीएलटी में चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। बीएसवी प्रकाश कुमार और वी . नालासेनापति की अध्यक्षता वाली एनसीएलटी की मुंबई पी" ने कहा मिस्त्राr को इसलिये हटाया गया क्योंकि टाटा संस के निदेशक मंडल और उसके अधिकतर सदस्यों का विश्वास उन पर (मिस्त्राr) से उ" गया था। न्यायाधिकरण ने कहा कि उसने मिस्त्राr की उन दलीलों को स्वीकार नहीं किया , जिसमें कहा गया था कि उनका निष्कासन निदेशक मंडल द्वारा गड़बड़ी करके किया गया है और यह अल्पांश शेयरधारकों का उत्पीड़न है। पी" ने कहा कि कंपनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आयकर विभाग को देने , मीडिया में जानकारियां लीक करने और कंपनी के शेयरधारकों और उसके निदेशक मंडल के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर खुलकर सामने आने के बाद मिस्त्राr को हटाया गया था क्योंकि निदेशक मंडल और इसके सदस्यों का उन पर से विश्वास खत्म हो गया था।

Share it
Top